What is Section 80c in Hindi | क्या है सेक्शन 80c? जाने हिंदी में

Section 80c in Hindi: क्या आप जानते है Income Tax में Section 80c में क्या प्रावधान है और ये आपको कैसे उपयोगी हो सकता है? अगर नही जानते तो यह लेख पूरा पढ़े जिसमे हम आपसे Section 80c की जानकारी हिंदी में दी है जिससे आप टैक्स में कुछ बचत कर सकते है|

Section 80c in Hindi

भारत में इनकम टैक्स के लिए भारतीय आय कर अधिनियम, 1961 को 1962 में लाया गया था| जिसमे कुल 298 धाराएं तथा XIV अनुसूचियां शामिल हैं| इसमे टैक्स के सम्बंधित सभी नियमो और स्लैब के बारे में जानकारी दी है| आज के लिस लेख में हमने आपसे उसी नियमो में से एक Section 80c की जानकारी दे रहे है| Section 80c के बारे में जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़े|

What is Section 80c in Hindi?

भारतीय आय कर अधिनियम, 1961 में यह एक कर प्रावधान है जिसकी मदद से कुछ निवेश और खर्च में टैक्स माफ़ी मिलती है| यहाँ हम आपसे Section 80c के अंतर्गत किस किस विषय में टैक्स माफ़ी मिलती है उसकी जानकारी निचे दी है| अगर आप भी टैक्स पे स्लैब में आते है और अपना टैक्स बचाना चाहते हो तो Section 80c के माध्यम से अपना टैक्स बचा सकते है|

Section 80c के माध्यम से आप 1.5 लाख की इनकम पर होने वाली टैक्स को बचाया जा सकता है|

Section 80c से कैसे टैक्स को बचाए?

  • Section 80c के जरिए अगर आप पहले से तय योजनाओं में निवेश करते हैं या नियमों के आधीन खर्च करते हैं तब टैक्सपेयर्स को 1.5 लाख रुपये तक की आय में टैक्स में छूट मिलेगी।
  • इस नियम से आप स्कूल फीस, होम लोन, इंश्योरेंस प्रीमियम जैसे खर्च पर भी आप टैक्स में छूट का दावा कर सकते हैं।
  • Section 80c के तहत ईपीएफ(EPF), पीपीएफ(PPF), इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम, म्युचुअल फंड(Mutual Fund), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, 5 साल के लिए फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम, नेशनल पेंशन सिस्टम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में इंवेस्ट करने आपको टैक्स में छूट मिलेगी।
  • हर एक इंवेस्टमेंट की अपनी लिमिट है जिसमे रेट ऑफ रिटर्न और अलग टैक्स में छूट मिलता है।

FAQ – Section 80c

सेक्शन 80 सी क्या है?

सेक्शन 80 सी, भारतीय आय कर अधिनियम, 1961 में यह एक कर प्रावधान है जिसकी मदद से कुछ निवेश और खर्च जैसे की Section 80c के तहत ईपीएफ(EPF), पीपीएफ(PPF), इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम, म्युचुअल फंड(Mutual Fund), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, 5 साल के लिए फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम, नेशनल पेंशन सिस्टम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, इस नियम से आप स्कूल फीस, होम लोन, इंश्योरेंस प्रीमियम जैसे खर्च में टैक्स माफ़ी मिलती है|

80C में क्या क्या आता है?

Section 80c के तहत ईपीएफ(EPF), पीपीएफ(PPF), इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम, म्युचुअल फंड(Mutual Fund), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, 5 साल के लिए फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम, नेशनल पेंशन सिस्टम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, इस नियम से आप स्कूल फीस, होम लोन, इंश्योरेंस प्रीमियम जैसे खर्च में टैक्स माफ़ी मिलती है|

हमें आशा है की आपको सेक्शन 80 C की सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी| अगर आपको इस विषय में और कोई प्रश्न है तो आप हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपको अवश्य सही जानकारी प्र्क़दान करेंगे|

Leave a Comment