Assets meaning in Hindi: क्या आप जानते है की, Assets का अर्थ क्या होता है ? अगर नहीं जानते तो हमारा यह लेख पूरा पढ़े जिसमे हम आपसे “Assets” के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है|
Assets meaning in Hindi
फाइनेंस में एसेट्स एक महत्वपूर्ण शब्द है जिसका अर्थ समजना काफी जरूरी होता है| इसी को ध्यान में रखते हुए यहाँ हमने आपसे Assets का अर्थ क्या होता है ? और उसे किन किन प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है| अगर आप भी एसेट्स के बारे में यह सभी जानकारी चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़े जिसमे हमने आपसे एसेट्स के विषय में विस्तृत में जानकारी प्रदान की है|
What is Meaning of Assets in Hindi?
Assets का हिंदी में अर्थ होता है “सम्पति या परिसम्पति”| एसेट्स का अर्थ यह होता है की ऐसी सम्पति जो हमें भविष्य में रिटर्न कमाके दे| यह संपत्ति किसी भी रूप में हो सकती है जैसे की कोई व्यक्ति, कंपनी, जमीन इत्यादि…
उदहारण के तौर पर अगर आज आपने किसी चीज या वास्तु को ख़रीदा हो और समय के साथ उसका भाव बढ़ता है तो यह आपके लिए एक अच्छा एस्सेट्स बनता है| आशा है की आपको एसेट्स क्या है वह समाज आ गया होगा| अब हम एसेट्स के प्रकार पर चर्चा करते है|
What are the Types of Assets in Hindi?
सामन्य तौर पर एसेट्स के चार प्रकार है जो की निचे दिए गए है|
- Current Assets
- Non-Current Assets (Long Term Assets)
- Tangible Assets
- Intangible Assets
- Financial Assets (फाईनान्सीयल एसेट्स)
- Fixed Assets (फ़िक्स्ड एसेट्स)
- Inventory (इन्वेंटरी)
Current Assets
Current Assets का अर्थ होता है वर्तमान सम्पति| जब भी कोई एसेट्स एक साल या उससे कम समय के लिय ख़रीदा जाता है तब उसे Current Assets के रूप में जाना जाता है| इसके रूप में कुछ भी जो सकता है जैसे की आपने कोई कच्चा माल ख़रीदा हो जो सीजन आने में भाव बढ़ने पर बेच देते है तो उसे करंट एसेट्स के रूप में देखा जाता है|
Non-Current Assets (Long Term Assets)
ऐसे एसेट्स जो की एक साल से अधिक समय के लिए ख़रीदे जाते है उसे Non-Current Assets या Long Term Assets कहा जाता है| इसमें जमीन, मकान, या अन्य प्रॉपर्टी आती है जो लम्बे समय के बाद एक अच्छा रिटर्न देती है|
एसेट्स को फिजिकल स्वरुप के आधार पर भी विभाजित किया जाता है| यहाँ निचे हमने आपसे उसके प्रकार दिए है|
Tangible Assets
यह इस प्रकार के एसेट्स होते है जो भौतिक स्वरुप में हो और जिसे आप छू के महसूस कर सकते है| जैसे की जमींन, मशीन,वाहन, Buildings इत्यादि…
Intangible Assets
यह इस प्रकार के एसेट्स होते है जिसको भौतिक रूप से छू नहीं सकते जैसे की किसी तरह का Copyright , Patents, Brands या Trademarks. यह सभी प्रकार के एसेट्स Intangible Assets माने जाते है|
Financial Assets (फाईनान्सीयल एसेट्स)
फ़िक्स्ड डिपॉज़िट, बोंड्स और शेयर आदि Financial Assets के रूप में जाने जाते है|
Fixed Assets (फ़िक्स्ड एसेट्स)
जमीन, प्लान्ट, मशिने आदी संपती जो सालो तक चले और जिसे छूया जा सके उसे फ़िक्स्ड एसेट्स कहा जाता है|
Inventory (इन्वेंटरी)
कंपनी की Inventory या उसके पास पड़ा हुआ माल उसकी संपती ही कहलाती है जो की बेचने पर उससे पैसा कमाया जा सकता है इसलिए उसे इन्वेंटरी एसेट्स कहा जाता है|
यहाँ हमने आपसे Assets meaning in Hindi(Assets का अर्थ क्या होता है ?) और उसके प्रकार(Types of Assets) की जानकारी दी है| इस विषय में आपको और कोई प्रश्न हो तो आप निचे कमेंट कर के पुछ सकते है|