Annuity Meaning in Hindi: क्या आप जानते है एन्युटी का मतलब क्या होता है?(What is the Annuity Meaning in Hindi) अगर आपको नहीं पता तो यह लेख पूरा पढ़े:
Annuity Meaning in Hindi
यहाँ हमने आपसे Annuity के विषय में सभी जानकारी प्रदान की है जिसमे Annuity Meaning के साथ उसके प्रकार और उसके विषय में और भी कई प्रश्नों पर हमने जानकारी दी है| अगर आप एन्युटी के विषय में अच्छी जानकारी चाहते है तो यह लेख पूरा पढ़े|
What is Annuity in Hindi? – एन्युटी क्या है?
Annuity एक तरह की निवेश योजना है जिसे लोग बुढ़ापे के वक्त की सिक्यूरिटी के लिए उपयोग करते है| Annuity के प्लान किश्तों में होते है जोकि अधिकतर विमा कंपनी या ही उसे बेचती है| निवेशक के द्वारा किस्तों में जमा की गयी राशि और व्याज पेंशन के रूप में निवेशक को जिन्दा रहने तक मिलती रहती है| यह सभी व्याज और पेंशन की रकम निवेशक के चयन किये गए प्लान के अनुसार होता है|
अगर आपको Annuity का अर्थ अच्छे से समज आ गया हो तो अब हम उसके कुछ प्रकार के बारे में आपको जानकारी दे रहे है| इस भी अवश्य पढ़े|
What are types Annuity in Hindi? – एन्युटी के प्रकार
Annuity निवेश स्कीम को मुख्यरूप से द्दो भागो में विभाजित किया जाता है | यहाँ हमने आपसे निचे दोनों भागो की विस्तार से जानकारी दी है|
- Immediate Annuity
- Deferred Annuity
Immediate Annuity
यहाँ प्लान उन लोगो के लिए काफी अच्छा रहता है जो की अभी रिटायर होने की कगार पर है| Immediate Annuity में व्यक्ति को तुरंत ही Annuity का पैसा मिलना शुरू हो जाता है| लेकिन उसके प्लान भी कुछ महंगे होते है Deferred Annuity के मुकाबले|
Deferred Annuity
यह उन लोगो के लिए अच्छा निवेश का विकल्प बन सकता है जो कम उम्र या युवा अवस्था से ही किश्तों में निवेश कर रिटायरमेंट के वक्त पेंशन प्राप्त करना चाहते है| इसमे पेंशन के वक्त मिलने वाले रिटर्न को शुरुआत में ही तय करना होता है|
Option of Annuity in Hindi
एन्युटी में निवेश करने के आप्शन को समय मर्यादा और निवेश की राशि की प्राप्ति के अनुसार भी विभाजित क्या जाता है| यहाँ हमने आपसे सभी आप्शन की जानकारी आपसे शेयर की है| एन्युटी के आप्शन को समजने के लिए निचे दिए गए चार्ट को समजे|
- Life Annuity
- Life Annuity With Return Of Corpus
- Life Annuity with Joint Life, Last survivor
- Life Annuity with Joint Life, Last survivor With Return Of Corpus
- Annuity For Guaranteed Time

Life Annuity
लाइफ एन्युटी में निवेशक जब तक जिन्दा रहता है तब तक उसे पेशन की रकम मिलती है लेकिन जब वह नहीं रहता तब उसके नॉमिनी को कुछ नहीं मिलता|
Life Annuity With Return Of Corpus
इसमे निवेशक जब तक जिन्दा होता है तब तक उसे पेंशन की रकम मिलती है| लेकिन जब निवेशक की मृत्यु होती है तब उसके नॉमिनी को निवेश की रकम दे दी जाती है|
Life Annuity with Joint Life, Last survivor
यह प्लान शादीशुदा लोगो के लिए बहेतर माना जाता है| क्योंकि इसमें जब भी निवेशक की मृत्यु होती है तब उसके पति या पत्नी को पेंशन का लाभ मिलता है|
Life Annuity with Joint Life, Last survivor With Return Of Corpus
यह प्लान भी शादी शुदा लोगो के लिए भी बहोत ही अच्चा माना जाता है क्योंकि इसमे निवेशक को पेंशन मिलता है बाद में उसके पार्टनर को पैसा मिलता है और बाद में उनके बच्चो को निवेश की रकम वापिस दी जाती है|
Annuity For Guaranteed Time
इसमे निवेशक अपने पेंशन लेने के समय को मर्यादी कर सकता है जैसे की 5 वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष, 20 वर्ष इत्यादि… इसमे निवेशक नो एक निश्चित समय तक पेंशन मिलता है लेकिन अगर उस समय दरमियान अगर निवेशक की मृत्यु होती है तो उनके नॉमिनी को तय समय तक पेंशन मिलता है|
Annuity मे निवेश के फायदे क्या है?
वेसे तो एन्युटी के कई फायदे है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण दो लाभ है जैसे की उसमे आपको रिटायरमेंट के बाद के जीवन में सिक्यूरिटी मिलती है और पैसे जैसी तकलीफों का आसानी से समाधान निअकाला जा सकता है| और एन्युटी में निवेश करना टेक्स में लाभ दिलाता है जैसे की Section 80C के अनुसार एन्युटी में किया गया निवेश कर मुक्त है|
FAQ – Annuity
एन्युटी के प्लान में उन लोगो को निवेश करना चाहिए जो रिटायरमेंट के बाद अच्छी जिंदगी जीना चाहते है|
हा, Annuity में निवेश Section 80C के अंतर्गत कर मुक्त है| लेकिन उससे मिलने वाला पेंशन कर मुक्त नहीं है| उस पर योग्य टेक्स स्लैब के अनुसार टेक्स पे करना पड़ता है|
हा Annuity Plan में से समय से पूर्व निकला जा सकता है लेकिन यह एक सही निर्णय नहीं होगा| क्योंकि ऐसा करने के लिए आपको एक बड़ी पेनल्टी देनी पड़ती है| इसीलिए आपको सही समय और प्लान चुनकर Annuity Plan लेना चाहिए|